स्वास्थ्य ठीक ना होने पर, ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत

21th October 2021 By: Sachin Dhar Dubey

करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. 

ये व्रत अपने नियमों को लेकर बेहद कठिन माना जाता है. एक बार यदि व्रत शुरू किया, तो उसे बीच में बंद नहीं कर सकते हैं. 

ऐसे में उन महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है, जिनका व्रत के दौरान स्वास्थ्य खराब होता है. 


आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं सेहत खराब होने पर कैसे रखें करवा चौथ का व्रत.

किसी महिला का स्वास्थ्य अत्यंत खराब है, तो उसका पति भावनात्मक रूप से व्रत का संकल्प लेकर निर्जला व्रत रख सकता है. 

यदि पत्नी पूजा करने की भी स्थिति में नहीं है तो पूजन सामग्री से प​त्नी की हाथ लगवाने के बाद पति इस प्रकिया को पूरा कर सकता है.

इसके आलावा बीमार महिलाएं फलाहारी उपवास रख कर भी इस व्रत के नियम का पालन कर सकती हैं. 

वहीं जो महिलाएं स्वास्थ्य खराब होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वे भी बहुत छोटे से उपाय से इस व्रत का पालन कर सकती हैं. 

 ऐसी महिलाएं पानी के कुछ छीटों से खुद को शुद्ध कर चंद्रमा को प्रणाम कर लें. 

इन उपायों के अपनाने से पति और पत्नी दोनों को समान रूप से करवा चौथ के व्रत का फल मिलेगा.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...