जन्माष्टमी पर सालों बाद बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोग होंगे मालामाल

23 aug 2024

aajtak.in

हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में हुआ था.

ज्योतिषियों के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा.

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि जन्माष्टमी पर कई साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं.

इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में ही विराजमान रहेंगे, माना जाता है कि जब कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था तब भी ऐसा ही योग बना था. 

इसके अलावा, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है. वहीं, शश राजयोग और गुरु चंद्र युति के कारण गजकेसरी योग का निर्माण भी होगा. तो आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी किन राशियों के लिए शुभ है. 

कृष्ण जन्माष्टमी से मेष वालों को धन लाभ होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. मेष वालों के सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. श्रीकृष्ण की कृपा से लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मेष

वृषभ वालों के लिए कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत ही खास माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी में लाभ होगा.

वृषभ

सिंह वालों के लिए ये कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही अच्छी मानी जा रही है. समाज में मान सम्मान मिलेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी. 

सिंह

कुंभ वालों के लिए भी ये कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मानी जा रही है. कुंभ वालों पर भगवान कृष्ण की असीम कृपा बनी रहेगी. जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी. सेहत भी अच्छी रहेगी.

कुंभ