12 साल बाद कुबेर योग, 2025 तक इन 3 राशियों पर होती रहेगी धनवर्षा

AajTak.in

9 July 2024

देवगुरु बृहस्पति 1 मई को वृषभ राशि में आए थे और अब 13 मई 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. बृहस्पति यहां कुबेर योग का भी निर्माण कर रहे हैं.

जब कुंडली के दूसरे व 11वें भाव के स्वामी अपनी राशि या उच्च राशि में रहते हैं या दूसरे व 11वें भाव के स्वामियों के बीच आपस में राशि विनिमय हो तो कुबेर योग बनता है.

कुंडली में कुबेर योग बनने से धन, वैभव बढ़ता है. गुरु की कृपा से बना कुबेर योग 3 राशियों के लिए शुभ है. इन राशियों को साल 2025 तक धन लाभ होगा.

मेष- आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं. खर्चों में कमी आएगी.

नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अच्छा लाभ होगा और प्रमोशन मिलने के योग भी हैं. आय के नए-नए स्त्रोत बनेंगे. निवेश के लिए समय उत्तम रहेगा.

कर्क- व्यापारी वर्ग के लोगों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और नई योजनाएं कारगर रहेंगी.

सिंह- आपके अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं. आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. करियर में आपको ऊंचा स्थान और मान-सम्मान प्राप्त होगा.

धनधान्य और उन्नति के नए-नए अवसर आपको मिलेंगे. जो जातक व्यापार में कार्यरत हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा हासिल होगा. घर में खुशहाली बनी रहेगी.