नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया! जिस्म पर लगाए रहते हैं श्मशान की राख

7 Jan 2025

AajTak.In

PTI

प्रयागराज में 10 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है. इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. महाकुंभ 12 साल के अंतराल में लगता है.

Getty Images

महाकुंभ मेले में नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया की कई अनोखी तस्वीरें सामने आती हैं, जिस पर बहुत से सवाल भी खड़े होते हैं.

PTI

भस्म में लिपटे, पूरी तरह नग्न, ऊर्जावान नागा साधु यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं. आइए तस्वीरों से इनकी घोर तपस्या को समझने का प्रयास करते हैं.

PTI

चिलम के धुएं और रक्तरंजित लाल आखों के साथ दिखाई दे रहे यह नागा साधु साक्षात शिव का रौद्र रूप लगते हैं. यहां आपको ऐसे कई नागा बाबा मिलेंगे.

PTI

नागा साधुओं का विश्वास है कि इंसान अपनी यौन इच्छाओं पर काबू पाकर शारीरिक शक्ति अर्जित कर सकता है.

PTI

नागा शरीरिक क्रियाओं से मन को पराजित करने का दम भी रखते हैं. एक नागा बाबा ने तो सालों से अपना हाथ सिर से ऊपर उठाए रखने की प्रतिज्ञा ले रखी है.

PTI

नागा साधु में चरस का सेवन बहुत ही सामान्य है. वह इसे साधना के दौरान जाग्रत रहने और ध्यान केंद्रित करने के लिए जरूरी बताते हैं.

कुछ नागा साधु तो अपनी अनोखी दाढ़ी और बालों की वजह से भी लोगों का ध्यान खींचते हैं. वह लोगों के सिर पर अपना पैर रखकर आशीर्वाद देते हैं. 

PTI

नागा साधु अपने पूरे शरीर पर श्मशान की राख लगाए रहते हैं. भभूत को नागा साधु पवित्र मानते हैं. यही इनके वस्त्र हैं और यही इनका श्रृंगार.

PTI