7 Jan 2025
AajTak.In
Getty Images
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ मेला हर 12 साल के अंतराल में होता है.
PTI
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के अलावा कुंभ मेला हरिद्वार (उत्तराखंड), उज्जैन (मध्य प्रदेश) और नासिक (महाराष्ट्र) में लगता है.
PTI
कहते हैं कि जो व्यक्ति महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र नदी में स्नान कर लेता है, उसे मोक्ष की भी प्राप्ति हो जाती है. उनके सारे दुख-संकट मिट जाते हैं.
Getty Images
महाकुंभ के दौरान शाही स्नान का महत्व तो और भी ज्यादा है. शाही स्नान कुछ विशेष तिथियों पर ही किया जाता है.
Getty Images
शाही स्नान की पहली तिथि 14 जनवरी 2025 है. इस दिन माघ कृष्ण प्रतिपदा की मकर संक्रांति है. इस दिन महाकुंभ का प्रथम शाही स्नान होगा.
Getty Images
महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा. इस दिन पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाने से सारे दुख मिट सकते हैं.
Getty Images
महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा. ध्यान रहे कि यह शाही स्नान की अंतिम तारीख भी है.
Getty Images
वहीं, 10 जनवरी को पौष शुक्ल एकादशी पर प्रथम स्नान होगा. और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा.
Getty Images