इंसान के जीवन में तरह-तरह की मुश्किलें-मुसीबतें लगी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्सर ये मुश्किलें राशि देखकर लाइफ में एंट्री करती हैं.
मेष- इस लग्न में वैवाहिक जीवन में तनाव रहता है. ये लोग काफी उम्र बीत जाने के बावजूद लाइफ सेटल नहीं हो पाते हैं. इनके साथ दुर्घटनाएं होने की संभावना काफी होती है.
वृष- इनके लिए जल्दी विवाह करना अच्छा नहीं होता है. ये बहुत जिद्दी और उग्र स्वभाव के हो जाते हैं. ये विपरीत लिंग के लोगों के द्वारा जल्दी ठगे जाते हैं.
Credit: Photo Getty Images
मिथुन- अक्सर संतान के मोह में गड़बड़ियां करते हैं. ये पारिवारिक जिम्मेदारियां बिलकुल नहीं उठाना चाहते हैं.
कर्क- संतान की तरफ से हमेशा कष्ट मिलता है. निर्णय लेने में अक्सर भावनात्मक हो जाते हैं और इसका फायदा दूसरे लोग उठा लेते हैं.
Credit: Photo Getty Images
सिंह- ये बड़े अड़ियल स्वभाव के होते हैं. जल्दी विवाह करने पर अवश्य दिक्कतें आती हैं. अपने सहयोगियों और परिवारजनों के साथ अच्छा तालमेल नहीं होता है.
कन्या- ये सनक की हद तक सफाई और क्लास के शौकीन होते हैं. अक्सर जीवनसाथी बिलकुल विपरीत स्वभाव का मिलता है. बहुत जल्दी एक तरह के काम से बोर हो जाते हैं.
Credit: Photo Getty Images
तुला- कभी कभी ये अपने आदर्शों के कारण तानाशाह हो जाते हैं. दिखावे के चक्कर में काफी धन का नुक्सान करते हैं. इनको नियमित रूप से दान और ध्यान करना चाहिए.
वृश्चिक- इनको बदला लेने की बुरी आदत होती है. अक्सर अपने गुरु या मार्गदर्शक के साथ मतभेद हो जाता है. जीवनसाथी या तो रहता नहीं या अलगाव हो जाता है.
Credit: Photo Getty Images
धनु- इनको क्रोध और उग्रता की काफी समस्या होती है. जाने-अनजाने काफी पैसा व्यर्थ में खर्च होता रहता है. संतान की तरफ से इनको अवश्य कष्ट का सामना करना पड़ता है.
मकर- पारिवारिक जीवन से कभी संतुष्ट नहीं होते है. अक्सर स्नायु तंत्र या आर्थराइटिस की समस्या हो जाती है.
Credit: Photo Getty Images
कुंभ- अक्सर जीवनसाथी पूरी तरह से विपरीत स्वभाव का होता है. जीवन में अकेलापन और अवसाद इनको जल्दी घेर लेता है. इनको ध्यान और पूजा उपासना पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
मीन- बहुत जल्दी इनको ईर्ष्या का भाव आ जाता है. इन्हें नशे की आदत बहुत जल्दी लग जाती है. इनको शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है.
Credit: Photo Getty Images