03 JAN 2025
AajTak.In
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को कम उम्र में ही बेशुमार धन-दौलत मिल जाती है तो कुछ सारा जीवन आर्थिक तंगी में बिता देते हैं.
Getty Images
आइए राशिनुसार समझते हैं कि आयु के कौन से पड़ाव पर किस राशि में धन लाभ की प्रबल संभावनाएं बनती हैं.
Getty Images
मेष- आयु के 19वें, 28वें, 37वें और 55वें वर्ष में अचानक प्रचुर धन मिलने के योग होते हैं. इन लोगों को धन आम तौर पर स्वयं की मेहनत से ही मिलता है.
वृष- आपको आयु के 29, 38 और 56वें वर्ष में धन आगमन की प्रबल संभावना बनती है. आर्थिक मोर्चे पर जीवनसाथी का सपोर्ट मिलता है.
मिथुन- आयु के 27, 36, 45 और 57वें वर्ष में धन के आगमन की प्रबल संभावनाएं बनती हैं. पिता के पक्ष से और स्वयं की मेहनत से इनको धन मिलता है.
कर्क- आपको आयु के 23, 27, 32, 48 और 58वें वर्ष में धन लाभ के मजबूत योग बनते हैं. आर्थिक मोर्चे पर इन्हें रिश्तेदारों का भी खूब सपोर्ट मिलता है.
Getty Images
सिंह- इस राशि का जातक अपने दम पर आयु के 28, 32, 50 और 68वें वर्ष में धन प्राप्त करते हैं. व्यापार और नौकरी दोनों में कामयाबी हासिल करते हैं.
कन्या- इनको अपने कारोबार और जीवन साथी के द्वारा नियमित रूप से धन मिलता रहता है. खासतौर से आयु के 15, 24, 33 और 42वें वर्ष में अपार धन मिलता है.
Getty Images
तुला- आयु के 16, 34, 42 और 51वें वर्ष में स्त्री पक्ष से धन प्राप्ति होती है. इस राशि के लोग धन का संचय करने में भी बहुत माहिर होते हैं.
वृश्चिक- पिता, चाचा या पिता के पक्ष के लोगों की तरफ से आयु के 35, 44, 53 और 62वें वर्ष में प्रचुर धनागमन की संभावनाएं बनती हैं.
Getty Images
धनु- आयु के 36, 45, 54 और 63वें वर्ष धन प्राप्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन लोगों को निवेश के मामलों में भी खूब लाभ होता है.
मकर- इन्हें आमतौर पर स्वयं के कारोबार से धन मिलता है. आयु के 28, 37, 46 और 55वें वर्ष में प्रबल धनागमन की संभावनाएं बनती हैं.
Getty Images
कुंभ- इनको धन अपने भाग्य और ईश्वर की कृपा से मिलता है. आयु के 29, 38, 47 और 57वें वर्ष में इन्हें प्रचंड धन लाभ होता है.
मीन- आयु के 39, 48 और 57वें वर्ष में धन के आगमन की प्रबल संभावनाएं बनती हैं. इनके लिए संतान पक्ष हमेशा आर्थिक लाभ का कारण बनता है.