कुंभ राशि वाले रखें इस रंग का पर्स, जीवन में कभी खाली नहीं रहेगी जेब

ज्योतिषविद कहते हैं कि जेब में गलत पर्स रखने से भी इंसान कंगाल हो सकता है. आइए जानते हैं कि हमें राशिनुसार जेब में किस रंग का पर्स रखना चाहिए.

Credit: Getty Images

मेष- मेष राशि के जातकों को अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखना चाहिए. पर्स में अनावश्यक वस्तुएं न ठूसें. पर्स में थोड़ी दूर्वा जरूर रखें.

वृषभ- वृषभ राशि वाले अपने पास सफेद या क्रीम कलर का पर्स रखें. फटा हुआ या खराब पर्स बिल्कुल न रखें. पर्स में थोड़े अक्षत जरूर रखें.

Credit: Getty Images

मिथुन- मिथुन राशि के जातक अपने पास ग्रे या हरे रंग का पर्स रखें. आए दिन अपना पर्स न बदलें. पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी जरूर रखें.

कर्क- कर्क राशि के जातक अपने पास ब्राउन या सफेद रंग का पर्स रखें. पर्स में ज्यादा सजावटी चीजें न रखें. पर्स में हल्दी की गांठ जरूर रखें.

Credit: Getty Images

सिंह- सिंह राशि के जातक अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखें. बहुत ज्यादा पुराने पर्स का प्रयोग न करें. पर्स में एक लोहे का छल्ला जरूर रखें.

कन्या- कन्या राशि के जातक अपने पास मल्टी कलर या किसी भी हल्के रंग का पर्स रखें. पर्स में खर्चों की लिस्ट कभी न रखें.

Credit: Getty Images

तुला- तुला राशि के जातक अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखें. फटा हुआ पर्स न रखें. पर्स में पीतल या सोने की वस्तु जरूर रखें.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक अपने पास ग्रे या भूरे रंग का पर्स रखें. इस पर्स को हमेशा अपने साथ ही रखें. पर्स में तांबे की वस्तु जरूर रखें.

Credit: Getty Images

धनु- धनु राशि के जातक अपने पास लाल या डार्क ब्राउन रंग का पर्स रखें. पर्स को खाली न रखें. पर्स में चांदी की कोई वस्तु जरूर रखें.

मकर- मकर राशि के जातक अपने पास ग्रे या काले रंग का पर्स रखें. पर्स को बार-बार न बदलें. पर्स में कोई सुगंधित चीज जरूर रखें.

Credit: Getty Images

कुंभ- कुंभ राशि के जातक अपने पास काले या चैरी कलर का पर्स रखें. पर्स में खुले पैसे जरूर रखें. पर्स में सोना या पीतल की कोई चीज भी जरूर रखें.

Credit: Getty Images

मीन- मीन राशि के जातक अपने पास क्रीम या पीले रंग का पर्स रखें. पर्स में अनावश्यक कागज न रखें. पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी जरूर रखें.