4 Dec 2024
AajTak.In
Getty Images
हिंदू धर्म में शादी-विवाह से पहले लड़के और लड़की के गुण मिलाने की परंपरा है. गुण न मिलने पर विवाह की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना अशुभ माना जाता है.
Getty Images
शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली में 36 गुण होते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि लड़का-लड़की की कुंडली में ज्यादा गुण मिलना ही शुभ होता है.
Getty Images
जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. आइए आज आपको बताते हैं कि शादी के लिए कुंडली में कितने गुण मिलना शुभ होता है और कितने मिलना अशुभ.
Getty Images
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-विवाह के लिए लड़का-लड़की की कुंडली में राशि नाम के आधार पर गुण का मिलाए जाते हैं.
व्यक्ति की कुंडली में कुल 36 गुण होते हैं. अगर 36 में से 16 से कम गुण मिल रहे हैं तो यह अशुभ है. वहीं, 32 से ज्यादा गुण मिलना भी अशुभ है.
Getty Images
व्यक्ति की कुंडली में कुल 36 गुण होते हैं. अगर 36 में से 16 से कम गुण मिल रहे हैं तो यह अशुभ है. वहीं, 32 से ज्यादा गुण मिलना भी अशुभ है.
Getty Images
कुंडली में सिर्फ लड़का लड़की के गुण ही नहीं, बल्कि गण और नाड़ी भी देखे जाते हैं. गण तीन प्रकार के होते हैं राक्षस गण, देवता गण और मनुष्य गण.
Getty Images
पति-पत्नी दोनों का एक ही गण का होना उत्तम होता है. जबकि पति पत्नी की कुंडली में नाड़ी एक हो तो वह शुभ नहीं मानी जाती है.
Getty Images