खुलने जा रहा अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से ढाई गुना बड़ा

अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अगले महीने खुलने वाला है. न्यू जर्सी शहर के टाइम्स स्क्वॉयर से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर को किया जाएगा.

विशाल स्वामीनारायण मंदिर 183 एकड़ में फैला हुआ है जिसे बनाने में 12 सालों का वक्त लग गया.

इसके निर्माण में पूरे अमेरिका से 12,500 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए.

न्यू जर्सी के रॉबिंसविले टाउनशिप में स्थित, यह मंदिर कंबोडिया में अंगकोर वाट के बाद संभवतः दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.

अंगकोर वाट मंदिर 500 एकड़ में फैला है और वह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की बात करें तो यह महज 100 एकड़ में ही है.

अमेरिका के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को प्राचीन भारतीय संस्कृति के हिसाब से डिजाइन किया गया है. मंदिर में 10 हजार से ज्यादा मूर्तियां और आकृतियां हैं.

मुख्य मंदिर के अलावा, मंदिर में 12 उप-मंदिर, नौ शिखर और नौ पिरामिडनुमा शिखर हैं. इसमें पारंपरिक पत्थर वास्तुकला का सबसे बड़ा अण्डाकार गुंबद भी है.

मंदिर के निर्माण में चूना पत्थर, ग्रेनाइट, गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर सहित लगभग दो लाख क्यूबिक फीट पत्थर का उपयोग किया गया है. इन्हें भारत, तुर्की, ग्रीस, इटली और चीन सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से मंगाया गया था.

मंदिर में, एक ब्रह्म कुंड भी है जिसमें दुनिया भर के 300 से अधिक जलाशयों का पानी है. मंदिर 18 अक्टूबर को आम लोगों के लिए खुल जाएगा.