कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को साल का दूसरा व अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
बताया गया है कि ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा.
इसके अलावा, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा.
भारतीय समयानुसार 19 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होकर शाम 05:33 मिनट पर खत्म होगा.
हालांकि, भारत में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
सूतक काल में खाने-पकाने, पूजा-पाठ से परहेज करना चाहिए.
ग्रहण के बाद स्नान जरूर करें.
इस अवधि में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
चंद्र ग्रहण के दौरान शिव आराधना करने से लाभ मिलता है.
चंद्र ग्रहण के बाद घर में गंगाजल छिड़कर इसे शुद्ध करें.