'कॉमेडी नहीं, अभद्रता-अमर्यादा है...' समय रैना-रणवीर पर बोलीं कथावाचक देवी चित्रलेखा

17 Feb 2025

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जब 6 साल की थीं, तब से कथावाचन कर रही हैं.

Credit: Instagram

वह अक्सर इंटरव्यूज और सेशंस के दौरान लोगों के सवालों के जवाब भी देती हैं और अपने व्यूज भी रखती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में Aajtak.in को इंटरव्यू देते समय देवी चित्रलेखा ने समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया वाले लेटेंट शो विवाद पर भी अपनी राय दी.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा से इंटरव्यू में पूछा, 'हाल ही में एक शो है जो विवादों में है. इसमें पेरेंट्स के लिए काफी कुछ गलत बोला गया है. इसके बारे में आपकी क्या राय है?

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा ने कहा, 'देखिए मेरी राय तो बिल्कुल स्पष्ट है. मैं धर्म को बीच में नहीं लाऊंगी. मैं कहूंगी मानवता के लिए ये शब्द का उपयोग करना, माता-पिता का उपयोग करना गलत है.' 

Credit: Instagram

'उस शब्द को इतने गलत रूप में प्रस्तुत करना कि आप उसको सुन भी ना पाओ तो ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी क्षति है.' 

Credit: Instagram

'हमारे यंग बच्चों के लिए कि उनको ये सुनने मिल रहा है और वो सुन रहे हैं. इस चीज़ को एप्रिशिएट कर रहे हैं कि वो कह रहे हैं कि ये कॉमेडी है.' 

Credit: Instagram

'ये कॉमेडी नहीं, अभद्रता है. अमर्यादा है. हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ लाइन जो है वो ड्रॉ करनी चाहिए कि हमें इसको कभी भी क्रॉस नहीं करना.' 

Credit: Instagram

'हमें इसको कभी भी अमर्यादित नहीं होने देना. मेरे दृष्टिकोण से ये चीज एकदम गलत है और इसको बनाने वाले, करने वालों को इस पर सावधानी रखनी चाहिए.'

Credit: Instagram

देखें वीडियो...

Credit: Aajtak