घर में ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा, आएगी सुख-समृद्धि

By: Pooja Saha 20th August 2021

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख समृद्धि आती है.

पर इसे गलत जगह रखने पर नुकसान भी होता है. 

आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा कैसे और कहां रखने से सुख-समृद्धि और धन का संचार हो सकता है.

उदासी, आर्थिक बोझ जैसी स्थिति में लाफिंग बुद्धा को अपने घर लाकर समस्याओं का समाधान पाया जा सकता है.

 लाफिंग बुद्धा की मूर्ति सुख, संपदा एवं प्रगति का प्रतीक माना जाता है. घर में इसके होने से संपन्नता, सफलता आती है. 

ध्यान रहे कि इसे जमीन से ढाई फीट ऊपर एवं मुख्य दरवाजे के सामने ही रखें.

  बुद्धा के हंसते हुए चेहरे को खुशहाली और संपन्नता का प्रतीक माना गया है. इनका मोटा पेट संपन्नता का प्रतीक है.

    घर में मुख्य द्वार के सामने ऐसा बुद्धा स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

 इनमें धन की पोटली लिए हुए, दोनों हाथों में कमंडल लिए हुए, वु लु (एक प्रकार का फल) लिए हुए बुद्धा प्रमुख हैं.

ड्रैगन के साथ बैठे हुए, कमंडल में बैठे हुए और कई बच्चों के साथ बैठे हुए बुद्धा भी शुभ माने जाते हैं.

 शयनकक्ष में, भोजन कक्ष में(रसोईघर), या अन्य कमरों में हंसता हुआ बुद्धा नहीं रखना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...