ज्योतिष गणना के अनुसार, 7 जुलाई को शुक्र देव ने सिंह राशि में गोचर किया था. वहीं, 25 जुलाई को बुध सिंह राशि में आ जाएंगे.
ऐसे में शुक्र-बुध की सिंह राशि में युति 7 अगस्त तक लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेगी. इस शुभ योग से 3 राशि के जातकों को लाभ होगा.
मिथुन- धन लाभ के बड़े अवसर आपके हाथ आ सकते हैं. कार्यों में सफलता हासिल हो सकती है. तरक्की के योग बनते दिख रहे हैं.
नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है. काम की प्रशंसा होगी. व्यापार में कार्यरत लोगों को मुनाफा होने के संकेत हैं.
कन्या- आमदनी में इजाफा हो सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. परिवार के सदस्यों का साथ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
व्यापार करने वालों के हाथ कोई मुनाफे की डील लग सकती है. छात्रों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
तुला- घर-परिवार में अचानक से धन का संचार बढ़ेगा. निवेश से लाभ मिलने के आसार ज्यादा हैं. खर्चों में कमी आएगी.
जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है. यात्राओं से लाभ के योग बनते दिख रहे हैं.