सफलता के लिए संघर्ष है जरूरी, जया किशोरी से जानिए जिंदगी जीने का तरीका

सफलता के लिए संघर्ष है जरूरी, जया किशोरी से जानिए जिंदगी जीने का तरीका

जिंदगी का सबसे बड़ा सच यह है कि बिना संघर्ष के जीवन में कुछ हासिल नहीं होता है. 

आइए कथावाचक जयाकिशोरी जी से जानते हैं कि आखिर जीवन में संघर्ष क्यों जरूरी है. 

कथावाचक जया किशोरी कहती हैं कि संघर्ष आपको जीवन में मजबूत बनाने के लिए आता है, ना कि कमजोर. 

उनके मुताबिक, जीवन में अगर संघर्ष नहीं होगा तो जिंदगी बोरिंग हो जाएगी. कुछ करने का हौसला नहीं मिलेगा. 

कथावाचक जया किशोरी कहती हैं कि व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी, कोई दूसरा आपकी मदद नहीं करेगा. 

जया किशोरी के मुताबिक, स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क दोनों का मतलब है मेहनत. जो आपको आपके लक्ष्य की ओर लेकर जाता है. 

स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क में अंतर

जया किशोरी कहती हैं कि जिस तरह से प्रकृति हर चीज संतुलित करके चलती है. ठीक उसी तरह से रिश्ते और जिंदगी में हर चीज संतुलित करके चलना चाहिए.  

प्रकृति से लें शिक्षा

यानी जो काम सही समय पर हो उनका परिणाम भी अनुकूल होता है. तो प्रकृति व्यक्ति को धैर्य सिखाती है.

कथावाचक जया किशोरी के मुताबिक, हर बात पर खुलकर हंसना चाहिए. हंसना सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है.      

खुश रहने का सही तरीका