इस बार 14 जनवरी यानी कल लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी को मकर संक्राति मनाई जाएगी.
लोहड़ी फसलों की कटाई और बुआई का त्योहार माना जाता है. यह मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी की कहानी भी सुनी जाती है.
इस बार लोहड़ी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई योग बन रहे हैं.
लोहड़ी पर इस बार दो बड़े ही शुभ संयोग बन रहे हैं. दरअसल, इस दिन रवि योग और सिद्धी योग भी रहेगा.
इस दिन रवि योग सुबह 10:22 मिनट से लेकर 15 जनवरी को सुबह 7:15 मिनट तक रहेगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, लोहड़ी जलाने का मुहूर्त कल शाम 5:34 मिनट से लेकर रात 8:12 मिनट तक रहेगा.
लोहड़ी के दिन घर में गज्जक, पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी खरीद लें. इसके बाद घर के बाहर किसी खुली जगह पर लकड़ियां इकट्ठी कर लें.
रात के समय लकड़ियां जलाकर अग्नि देव की पूजा करें. इसके बाद इस आग के 7 या 11 बार परिक्रमा करें.