By: Aaj Tak

100 साल उम्र चाहिए तो जरूर करें ये एक काम, आध्यात्म गुरू ने बताया उपाय


लंबी आयु के लिए अच्छी सेहत के साथ-साथ ईश्वर की कृपा भी जरूरी है. दीर्घायु का वरदान ईश्वर की भक्ति के बगैर पाना मुश्किल है.


सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने 100 वर्ष तक आयु पाने का एक उपाय बताया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.


प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि दीर्घायु के लिए महादेव के मंदिर जाकर नियमित जल चढ़ाना चाहिए और दीर्घायु का वरदान मांगना चाहिए.


महादेव से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारे शरीर को वे ऐसा बनाकर रखें कि हम 100 साल तक उन्हें यूं ही जल चढ़ाते रहें.


महादेव से प्रार्थना करें कि उनके मंदिर में आप 100 साल तक ऐसे ही भजन-कीर्तन करते रहें. उनका गुणगान करते रहें.


महादेव से अर्जी लगाएं कि इस शरीर को वे हमेशा निरोगी रखें. इसे कभी अस्पताल या दुर्घटनाओं का शिकार न होने दें.


एक बार महादेव के दरबार में आपकी अर्जी स्वीकार हो गई तो निश्चित ही आपको दीर्घायु का वरदान प्राप्त हो जाएगा.


महादेव को जल, दूध, भांग, शहद, चंदन और बेलपत्र अति प्रिय है. महादेव से प्रार्थना के समय उन्हें ये चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए.

महादेव को चढ़ाएं ये चीजें