गरीबी को बाहर रखती हैं घर में रखी ये 3 चीजें, पैसों से भरी रहती है जेब

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर के पूछने पर फिजूलखर्च कम करने और घर की दरिद्रता दूर करने के लिए कई चीजें बताई थी.

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया, जिनके घर में रहने से हमेशा खुशहाली रहती है.

जिन घरों में श्रीकृष्ण द्वारा बताई गईं वस्तुएं होती हैं, वहां कभी कोई संकट नहीं आता है. कोई इंसान तंगहाल नहीं होता है.

श्रीकृष्ण के अनुसार, घर में हमेशा चंदन जरूर रखा होना चाहिए. इसके घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती हैं. 

वहीं श्रीकृष्ण के अनुसार, घर में घी जरूर होना चाहिए. हालांकि, ध्यान रहे कि घी हमेशा देसी गाय का होना चाहिए. 

मान्यता है कि बाजार से खरीदने के बजाए घर में गाय के दूध का घी तैयार करना ज्यादा शुभ होता है.

घर में बने गाय के घी का दीप जलाकर पूजा करने से इंसान के जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियां खुद ही टल जाती हैं.

भगवान श्रीकृष्ण ने आगे बताया कि पूजाघर में पीतल या चांदी का एक बर्तन हमेशा जल से भरा रहना चाहिए.

भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार, ऐसा करने से फिजूलखर्च में कमी आती है. साथ ही घर में धन बना रहता है.