17 Dec 2024
AajTak.In
Getty Images
अंक ज्योतिष शास्त्र यानी न्यूमेरोलॉजी के जरिए किसी भी इंसान के गुण, व्यवहार और भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है.
Getty Images
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, 3 खास तिथियों पर जन्मी महिलाएं पति के लिए बड़ी लती होती हैं और अपने सौभाग्य से पति का घर धन-दौलत से भर देती हैं.
Getty Images
ये तारीखें हैं- 5, 14 और 23 तारीख. यह तीनों तारीखें मूलांक 5 से जुड़ी हैं. यहां 14 और 23 में दोनों संख्याओं को जोड़कर मूलांक निर्धारित किया गया है.
Getty Images
न्यूमेरोलॉजी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन तीनों तारीखों में जन्मी महिलाएं स्मार्टनेस क्वीन होने का साथ-साथ पति के लिए बहुत लकी मानी जाती हैं.
Getty Images
पति की सफलता में इनका बड़ा खास योगदान रहता है. कहते हैं कि ऐसी महिला के सौभाग्य से पति जल्दी तरक्की पा लेता है.
Getty Images
इन तारीखों पर जन्मी महिलाएं न केवल पति बल्कि अपने ससुराल पक्ष के लिए भी बहुत शुभ मानी जाती हैं.
Getty Images
ये महिलाएं अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में विश्वास रखती हैं. पति के हर दुख, दर्द या तकलीफ में उनका साथ नहीं छोड़ती हैं.
Getty Images
साथ ही, इस मूलांक की महिलाएं खुशमिजाज, बातूनी और लोगों को प्रभावित करने वाली भी होती हैं.
Getty Images