हथेली पर एक-दूसरे को काटती अनगिनत रेखाएं होती हैं. कई बार ये रेखाएं एक-दूसरे को काटते हुए हैशटैग '#' जैसा निशान बनाती हैं.
चाइनीज पामिस्ट्री में ऐसे निशान (井) को गुडलक या शुभता का प्रतीक समझा जाता है. आइए जानते हैं कि ऐसे लोग क्यों लकी होते हैं.
यदि यह निशान हथेली के गुरु पर्वत (तर्जनी अंगुली के नीचे) पर बने तो इंसान के पास रुपये-पैसे की कोई कमी नहीं रहती है.
अगर यह निशान हथेली के बुध पर्वत (कनिष्ठा अंगुली के नीचे) बने तो ऐसे लोगों को समाज में बहुत मान-सम्मान प्राप्त होता है.
हथेली के शनि पर्वत (मध्यमा अंगुली के नीचे) पर ऐसा निशान इंसान के उच्च अधिकारी बनने का संकेत देता है.
तर्जनी अंगुली- यदि तर्जनी अंगुली पर '#' का निशान बने तो ऐसे लोगों के सरकारी संस्थाओं में कार्यरत रहने की संभावनाएं अधिक रहती हैं.
मध्यमा अंगुली- मध्यमा अंगुली पर ऐसा चिह्न धन की निशानी होता है. ये लोग करियर में बहुत आगे रहते हैं. इन्हें हमेशा भाग्य का साथ मिलता है.
अनामिका अंगुली- जिन लोगों की अनामिका अंगुली पर ये निशान होता है, वो अपनी बौद्धिक क्षमता से बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं.
कनिष्ठा अंगुली- बहुत कम लोगों की कनिष्ठा अंगुली पर ये निशान होता है. ऐसे लोग जीवन में बड़ी कामयाबी पाते हैं. खूब पैसा कमाते हैं.