कुंभ राशि वालों के लिए पारस से कम नहीं लोहा, जानें अपनी राशि की शुभ धातु

अक्सर आपने लोगों को अंगुली में ताम्बे या लोहे का छल्ला पहने देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि यूं ही किसी भी धातु को धारण करने से बड़े नुकसान हो सकते हैं.

Credit: Getty Images

ज्योतिषविद कहते हैं कि हमें अपनी राशि के अनुसार ही कोई धातु धारण करनी चाहिए. आइए जानते हैं कि हमें राशिनुसार कौन सी धातु पहननी चाहिए और कौन सी नहीं.

ताम्बा- इस धातु का गुण जल और अग्नि का मिला जुला होता है. आम तौर पर औषधीय धातु है और इसका सीधा संबंध सूर्य और मंगल से होता है. त्वचा, रक्त प्रवाह और पाचन तंत्र पर इसका असर पड़ता है.

Credit: Getty Images

मेष, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह धातु विशेष अनुकूल होती है. मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों के लिए यह धातु अनुकूल नहीं होती है.

लोहा- सारी धातुओं में सबसे ज्यादा रहस्यमयी धातु मानी जाती है. यह शनि देव की धातु मानी जाती है. रक्त प्रवाह, हड्डियों और बालों और कोशिकाओं पर इस धातु का असर ज्यादा पड़ता है.

Credit: Getty Images

यह धातु मकर और कुंभ राशि के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल होती है और सिंह राशि के लिए सबसे ज्यादा प्रतिकूल होती है.

स्टील- हालांकि इसके गुण लोहे से काफी मिलते जुलते हैं, लेकिन यह धातु राहु-केतु की धातु है. इसका संबंध दुर्घटनाओं, संचार और शक्ति से होता है.

Credit: Getty Images

जिन जिन लोगों को दुर्घटनाओं की, संचार की बीमारियों की या बार बार उतार चढ़ाव की समस्या हो ऐसे लोगों के लिए ये धातु अद्भुत परिणाम देती है.

Credit: Getty Images

चांदी- यह धातु अत्यंत शीतल और औषधीय प्रभाव युक्त होती है. इसका सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है. यह धातु शरीर में कफ और जल तत्व को नियंत्रित करती है.

Credit: Getty Images

वृष, कर्क, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के लिए यह धातु शुभ होती है. मेष, सिंह, धनु और मकर राशि के लिए यह धातु आम तौर पर पर बेहतर नहीं होती.

पीतल- यह धातु शुद्ध रूप से अग्नि तत्व की धातु है और इसमें कुछ अंश जल तत्व का पाया जाता है. इस धातु का संबंध बृहस्पति और चन्द्रमा से होता है.

Credit: Getty Images

इस धातु का असर शरीर के पित्त, त्वचा और आंखों पर पड़ता है. मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के लिए यह धातु शुभ परिणाम देती है.