तुलसी और मनीप्लांट से ज्यादा लकी है ये पौधा, घर में रखते ही बढ़ने लगेगा बैंक-बैलेंस

25 Jan 2025

AajTak.In

अक्सर आपने लोगों को घर में तुलसी और मनीप्लांट के पौधे रखते देख होगा. ऐसी मान्यताएं हैं कि इन्हें रखने से घर में धन की आवक बढ़ती है.

Getty Images

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में एक अन्य पौधे का जिक्र भी है, जिसे बहुत ही शुभ बताया गया है.

Getty Images

हम बात कर रहे हैं क्रसुला के पौधे की. क्रसुला को 'मनी ट्री' या 'जेड प्लांट' भी कहा जाता है. इस पौधे को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है.

क्रसुला

Getty Images

कहते हैं कि इसके गोल और मांसल पत्ते धन और समृद्धि का प्रतीक होते हैं. कहते हैं कि यह पौधा घर-परिवार में खुशहाली लेकर आता है.

Getty Images

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, क्रसुला प्लांट का संबंध चंद्रमा और शुक्र से होता है, जो कि घर में सुख-शांति बनाए लगता है. धन की आवक बढ़ाता है.

कहते हैं कि इसके पत्तों का आकार सिक्के जैसे होने के कारण ही ये आर्थिक स्थिरता लेकर आता है. इसकी मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रसुला प्लांट को घर की उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखने से आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ होता है.

इसके आलाव आप इस पौधे को मुख्य द्वार, लिविंग रूम या घर में किसी खुली जगह पर भी रख सकते हैं.

Getty Images