16 Jan, 2023 By: Sumit Kumar

हथेली पर ये रेखा है अमीर पार्टनर मिलने की निशानी

हमारा लाइफ पार्टनर कैसा होगा? कितना पैसे वाला होगा? वो हमें कब मिलेगा? ऐसे तमाम सवाल शादी से पहले लोगों के जेहन में उठते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इंसान की लव लाइफ के बारे में विवाह रेखा से पता लगाया जा सकता है.

सबसे छोटी अंगुली कनिष्ठा होती है. कनिष्ठा के नीचे कुछ बारीक और आड़ी-टेढ़ी रेखाएं होती हैं. ये रेखाएं हथेली के बाहर से अंदर की ओर आती हैं.

कहां होती है विवाह रेखा?

जिन लोगों की हथेली पर विवाह रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, उन्हें एक अमीर जीवनसाथी मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक होती हैं.

कब मिलता है अमीर जीवनसाथी?

हथेली पर जब विवाह रेखा बहुत बारीक और धुंधली सी दिखाई पड़े तो ये जीवनसाथी और प्रेम संबंधों के प्रति समस्याओं को दर्शाता है.

कब आती है दिक्कत?

ऐसे लोग अपने जीवनकाल में एक से ज्यादा बार प्रेम संबंधों में पड़ते हैं. शादी के बाद भी इनका अफेयर होने की संभावनाएं अधिक होती हैं.

यदि विवाह रेखा का रंग लालिमा लिए हुए हो तो ऐसे लोग प्रेम संबंध का भरपूर आनंद उठाते हैं. अपने पार्टनर के साथ उनकी खूब बनती है.

विवाह रेखा का रंग

वहीं, अगर हथेली की रेखा हल्की पीली या सफेद हो तो ये  दांपत्‍य जीवन में तनाव और मायूसी का संकेत देती है.

जिनकी हथेली पर एक जैसी दो विवाह रेखाएं होती हैं, उनका विवाह दो बार होने की संभावनाएं अधिक रहती हैं.

दो विवाह रेखाओं का खेल