By: Sumit Kumar

धन-दौलत के लिए घर के पास राशिनुसार लगाएं ये पेड़


हरे-भरे दिखने वाले पेड़-पौधे इंसान की किस्मत संवार सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर के आस-पास राशिनुसार कौन से पेड़ लगाने चाहिए.


मेष- आपको घर के द्वार के आस-पास आम का पौधा लगाना चाहिए. इस राशि के जातक रोगों से बचने के लिए आंवले का पौधा भी लगा सकते हैं.


वृषभ- वृभ राशि वालों को अपने घर के आस-पास गूलर, अशोक या जामुन का वृक्ष लगाना चाहिए. ये नकारात्मक ऊर्जा का नाश करते हैं.


मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को घर के मध्य या पीछे की ओर बांस या बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. इससे शत्रु भय का नाश होता है.


कर्क- कर्क राशि के जातकों को आंवले या पीपल का पौधा लगाना चाहिए. इससे रोगों का नाश होता है और मानसिक शांति मिलती है.


सिंह- सिंह राशि वालों को घर के बाहर जामुन या बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे व्यक्ति की बौद्धिक प्रगति होती है.


कन्या- कन्या राशि के जातक घर के बाहर या आस-पास अमरूद और बेल का पौधा लगा सकते हैं. इससे शत्रु के भय का नाश होता है.


तुला- इस राशि के जातकों को घर के आस-पास मौलसिरी या चीकू का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे पूर्वजन्म के दोषों से मुक्ति मिलती है.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को अपने घर के सामने या आस-पास नीम का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे इंसान की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.


धनु- धनु राशि वालों को कदंब या गुग्गल का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे इंसान के ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि का विकास भी होता है.


मकर- इस राशि के जातक घर के सामने कटहल का पेड़ लगा सकते हैं. इससे धन, सुख और वैभव से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.


कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को अपने घर-आंगन में शमी या आम का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे इंसान की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.


मीन- मीन राशि के जातकों को अपने घर के सामने नीम का पेड़ लगाना चाहिए. इससे रोगों का नाश और बुद्धि का विकास होता है.