साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी नजर आएगा.
चंद्र ग्रहण से कुछ घंटों पहले लगने वाले सूतक काल में कुछ चीजों को करने की पूर्ण रूप से मनाही होती है.
सूतक काल में मनाही वाली चीजों को किया जाए तो उसका बुरा असर देखने को मिल सकता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल के दौरान भूलकर भी भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए.
सूतक काल में भगवान के पूजन की मनाही है, इसलिए ही इस दौरान मंदिरों के कपाट तक बंद कर दिए जाते हैं.
सूतक काल में कोई भी मांगलिक कार्य कभी नहीं करना चाहिए. नहीं तो शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलेंगे.
सूतक अशुभ काल होता है, इसलिए महिलाओं को श्रंगार से भी दूरी बनानी ही बेहतर है.
गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए कि ग्रहण से पहले सूतक लगते ही वे घर से बाहर न निकलें.
गर्भवती महिलाओं का ग्रहण और सूतक काल खत्म होने के बाद ही घर के बाहर निकलना ही ठीक है.