धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण की रात कुछ ऐसे कार्य हैं, जिन्हें करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण की रात मां लक्ष्मी से जुड़ा एक टोटा आपके जीवन का भाग्योदय कर सकता है.
मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण की रात में ग्रहण से पहले स्नान करके पीले रंग के वस्त्र धारण कर लें.
इसके बाद घर में किसी एकांत कमरे में उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं.
पूजा की चौकी पर दो थाल रख दें, पहली थाली में केसर से स्वास्तिक या ऊं बनाकर उसमें महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें.
दूसरी थाली में शंख स्थापित करें, इसके बाद शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डाल दें और शुद्ध घी का दिया जलाएं.
अब स्फटिक की माला से 'ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' मंत्र का जाप करें.
ग्रहण खत्म होने तक जाप जारी रखें और चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद इसे पूरी सामग्री के साथ किसी तालाब में विसर्जित कर दें.
मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के संयोग में ये उपाय करने से मां लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से वास करती हैं.