हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का बहुत अधिक महत्व है. मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है.
मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर में सुख शांति बनी रहती है. साथ ही रुपए और पैसे की कमी नहीं होती है.
आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश से कौन से खास संकेत देती हैं, जिससे धन दौलत की बरसात होती है.
उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. उल्लू का अचानक दिखना बेहद शुभ माना जाता है. यानी आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.
अगर सुबह उठते ही झाड़ू दिखना दिख जाए तो यह भी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है.
हिंदू धर्म में शंख सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. शंख का इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है. सुबह उठते ही अगर शंख की आवाज सुनाई दे तो मां लक्ष्मी आपके घर दस्तक देने वाली है.
अगर घर के मुख्य द्वार पर काली चीटियों का झुंड दिखाई दें तो यह भी शुभ माना जाता है. यानी घर में पैसे की बरसात होगी.
अगर किसी पुरुष के दाएं और महिला के बाएं हाथ में खुजली हो रही है, तो समझ ले कि धन की प्राप्ति होने वाली है.
मां लक्ष्मी की पूजा में किसी आसन पर बैठ कर ‘ऊं श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का कम से कम 5 माला जाप करने से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है.