धन की देवी मां लक्ष्मी के चरण जिस घर में पड़ जाएं, वहां सुख, समृद्धि, खुशहाली और धन की कभी कमी नहीं रहती है.
Photo: Getty Images
ज्योतिषविद कहते हैं कि दरवाजे पर 4 चीजों के होने से लक्ष्मी जी कभी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. ऐसे घर में हमेशा धन की कमी रहती है.
मुख्य द्वार पर कभी कचरा जमा न होने दें. यह दरिद्रता का सूचक है. जिन घरों के सामने गंदगी होती है, वहां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं.
कुछ लोग घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए दरवाजे पर पौधे रख लेते हैं. कुछ लोग तो कैक्टस या कांटेदार पौधे रखने से भी संकोच नहीं करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेन गेट पर कभी ऐसे पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे रिश्तों में दरार और घर में दरिद्रता का प्रभाव बढ़ता है.
बहुत से लोग मेन गेट पर मनीप्लांट जैसे लंबी लताओं वाले पौधे रखते हैं. ऐसे पौधों की जगह घर में होती है. इन्हें बाहर बिल्कुल न रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार के सामने गंदा पानी का जमा होना वर्जित है. ऐसे लोगों को समाज में बहुत अपमानित होना पड़ता है.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी देखें तो घर के बाहर जमा गंदा पानी कई घातक बीमारियों को जन्म देने का कारक माना जाता है.