मां लक्ष्मी के रूठने पर घर में दिखते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि इनकी सुबह-शाम पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो राजा को भी रंक बना सकती हैं. और इनके रूठने पर घर में चार संकेत दिखाई दे सकते हैं.

1. ऐसी मान्यता है कि अगर घर में अचानक से मनीप्लांट सूखने लगे तो समझ लें कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं. इसलिए इस संकेत को कभी इग्नोर न करें.

2. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जब तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लें कि धनलक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं.

3. बाथरूम या किचन के नल से लगातार पानी का टपकना अशुभ माना गया है. ये धन हानि का संकेत होता है, जो देवी लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा देता है.

4. यदि घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह भी एक अशुभ संकेत है. ऐसे संकेत मिलने पर आपको मां लक्ष्मी से अपनी पूर्व में हुई किसी गलती की क्षमा मांगनी चाहिए.

5. यदि आपके जेवर बार-बार गुम होते हैं तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत हो सकता है. ऐसे में देवी को मनाने के लिए उनकी विधिवत पूजा करें.