27 JAN 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान का विशेष महत्व है.
मौनी अमावस्या 28 जनवरी को शाम 07 बजकर 35 मिनट से लगेगी और समापन 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 05 मिनट तक होगा. इस दिन स्नान और दान करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे शुभ रहेगा.
साथ ही मौनी अमावस्या वाले दिन सिद्धि योग और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का खास संयोग भी बनने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो माघ की अमावस्या पर कुछ चीजें घर लाना बेहद शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
माघ की अमावस्या के दिन कछुआ घर ले आएं और घर लाने के बाद उसकी विधिवत उपासना करें. कछुए को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म में स्वास्तिक बेहद शुभ माना जाता है. दरअसल, स्वास्तिक का प्रयोग पूजा पाठ में किया जाता है. कहते हैं कि घर के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक बनाना अच्छा होता है. इसलिए, इस दिन चांदी का स्वास्तिक घर जरूर लाएं.
अमावस्या के दिन अगर आप घर में एकाक्षी नारियल लाते हैं तो माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. जिस घर में नारियल रहता है वहां देवी मां लक्ष्मी वास करती है.
माघ अमावस्या के दिन कुशा घास लाना बेहद फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कुश के प्रयोग से सभी धार्मिक कार्य पूर्ण हो जाते हैं.