गुप्त नवरात्रि आज, भूलकर न करें ये गलतियां, मां काली हो जाएंगी नाराज

माघ महीने की गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है. गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और माघ माह के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है. 

हालांकि, गुप्त नवरात्रि से बड़ी शारदीय नवरात्रि होती है. जिसके दौरान पूरे देश में जलसा मनाया जाता है. 

गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में मां काली की उपासना की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो गुप्त नवरात्रि में कुछ गलतियां करने से सावधान रहना चाहिए. 

गुप्त नवरात्रि में पूजा करते समय भूल से भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.  

गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी मां की पूजा करने वाले भक्तों को चमड़े की वस्तुओं से दूर रहना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. 

गुप्त नवरात्रि के दौरान बाल नहीं कटवाने चाहिए, बच्चों का मुंडन संस्कार भी इस दौरान वर्जित होता है. 

गुप्त नवरात्रि के दौरान व्रत और अनुष्ठान करने वाले भक्तों को दिन में नहीं सोना चाहिए. साथ ही किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. 

इस दौरान 9 दिनों तक व्रत रखने वाले भक्तों को नमक और अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही मदिरा सेवन करना चाहिए.