हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन पितरों की विधिवत उपासना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को है.
Credit: Getty Images
ऐसा कहते हैं कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. लेकिन इस दिन 5 गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
माघ पूर्णिमा के दिन लहसुन, प्याज या तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल न करें. इस दिन मांस-मछली या मदिरा-पान का सेवन भी वर्जित माना गया है.
माघ पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र धारण करने से बचें. ज्योतिषविदों का कहना है कि पूर्णिमा पर काले वस्त्र पहनने से नकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है.
पूर्णिमा तिथि पर बाल या नाखून काटने से बचें. इस दिन दाढ़ी भी न बनवाएं. कहते हैं कि पूर्णिमा पर ये काम करने से पितृ नाराज हो जाते हैं.
माघ पूर्णिमा पर क्रोध में आकर बुजुर्ग, महिला या बच्चों को अपशब्द न कहें. इस दिन दिन किसी का अपमान करने से इंसान के सुकर्म नष्ट हो जाते हैं.
माघ पूर्णिमा के दिन सुबह देर तक न सोते रहें. इस दिन सूर्योदय के साथ ही स्नान कर लें और अपने पितरों को याद करते हुए उनका तर्पण करें.
माघ पूर्णिमा पर स्नानादि के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें. इसके बाद श्रीसूक्त या फिर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें.