माघ मास की पूर्णिमा कल, भूलकर न करें ये गलतियां

माघ मास की पूर्णिमा 24 फरवरी यानी कल मनाई जाएगी. सभी पूर्णिमा तिथि में माघ मास की पूर्णिमा तिथि बहुत ही खास मानी जाती है.

माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. माघ मास की पूर्णिमा पर स्नान और दान विशेष महत्व होता है. 

ऐसा माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण धरती पर उतरकर आते हैं. तो आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

माघ पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए. इस दिन काले रंग का प्रयोग करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. 

काले वस्त्र

माघ पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. बल्कि, इस दिन जल्दी उठकर श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. 

देर तक न सोएं

माघ पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. इस दिन प्याज, लहसुन और मांस से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

तामसिक भोजन

माघ पूर्णिमा के दिन बाल और नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए. बालों और नाखूनों को काटने के बाद शरीर के मृत हिस्सों के रूप में देखा जाता है. 

बाल और नाखून न काटें

माघ पूर्णिमा के दिन किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही किसी का अपमान भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. 

वाणी पर रखें संयम