सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ये पूर्णिमा मनाई जाती है.
माघ मास की पूर्णिमा 24 फरवरी यानी शनिवार को मनाई जाएगी. इसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
माघ पूर्णिमा पर इस बार शोभन योग और त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो माघी पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जिससे मां लक्ष्मी पूरे साल धन की वर्षा करेंगी.
माघ पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए. कहते हैं कि स्वास्तिक बनाने से घर में मां लक्ष्मी धन की वर्षा करती हैं और घर की आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है.
माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी माना जाता है. इसके पाठ से जीवन में तरक्की होती है.
माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी स्त्रोत के साथ महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण भी जरूर करें. महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
माघी पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है. बल्कि एक अच्छे मुहूर्त में या कोशिश करें कि गोधूलि मुहूर्त में शाम के समय माता लक्ष्मी की पूजा संपन्न करें. मान्यतानुसार ऐसा करने पर विशेष लाभ प्राप्त होता है.
वहीं, माघी पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे में दीपक जरूर जलाएं और इसके साथ माता तुलसी के मंत्रों का उच्चारण करें. इस एक उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी.