24 फरवरी यानी आज माघ मास की पूर्णिमा है. आज के दिन स्नान दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. माघ पूर्णिमा पर आज 13 साल बाद महालक्ष्मी और रूचक योग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो माघ पूर्णिमा पर आज रात जरूर कुछ खास उपाय करने चाहिए, जिनको करने से सात जन्मों की गरीबी दूर हो जाएगी.
माघ पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करें. साथ ही इस दिन लक्ष्मी सूक्तम का पाठ भी करना चाहिए.
कहते हैं कि पूर्णिमा की रात लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से सालभर की गरीबी दूर हो जाती है.
इस पाठ को करने से जीवन में तरक्की होती है. साथ ही सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त होती हैं.
इसके अलावा, माघ पूर्णिमा की रात तुलसी की जड़ में लाल कलावा बांधना चाहिए और फिर घी का दीपक जलाना चाहिए. ये एक उपाय घर में बरकत लाता है.
वहीं, पूर्णिमा की रात तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रख दें. इस एक उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.