13 साल बाद माघ पूर्णिमा पर बनेगा ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी

माघ पूर्णिमा इस बार 24 फरवरी यानी कल मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ मास की पूर्णिमा तिथि मनाई जाती है. 

इस बार की पूर्णिमा तिथि बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 13 साल बाद पूर्णिमा पर महालक्ष्मी और रूचक योग का निर्माण होने जा रहा है. 

माघ पूर्णिमा पर नदियों में स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन हवन, जप और तप करने से लाभ की प्राप्ति होती है. 

तो आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा पर 13 साल बाद बनने जा दुर्लभ संयोग से किन 4 राशियों की चांदी ही चांदी होगी. 

माघ पूर्णिमा पर 13 साल बाद बनने जा रहे दुर्लभ संयोग से मेष वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. 

मेष

माघ पूर्णिमा से मिथुन वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होने जा रहा है. मिथुन वालों का जीवन सुखमय रहेगा. परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. 

मिथुन

माघ पूर्णिमा से सिंह वालों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. जो पुराने काम अटके हुए हैं वो पूरे हो जाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी. वहीं, इस समय व्यापारियों को भी मुनाफा प्राप्त होगा. 

सिंह

तुला वालों के लिए भी माघ पूर्णिमा बहुत ही लाभकारी मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. इस समय नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. लेकिन, इस समय निवेश न करें.  

तुला