12 Feb 2025
Aajtak.in
आज माघ माह की पूर्णिमा है. इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं. माघ पूर्णिमा पर दान, स्नान और लक्ष्मी-नारायण की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
ज्योतिषविदों की मानें तो माघ पूर्णिमा की रात बहुत ही दिव्य होती है. इसलिए इसकी संध्या या रात्रिकाल में कुछ उपाय बहुत ही कल्याणकारी होते हैं.
Getty Images
1. माघ पूर्णिमा पर शाम के समय पीपल के पेड़ की पूजा करने व जल में दूध मिलाकर चढ़ाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और धनधान्य का वरदान देती हैं.
Getty Images
2. आर्थिक तंगी या पैसे से जुड़ी परेशानी के निवारण हेतु माघ पूर्णिमा की शाम घर की पूर्व दिशा में एक तुलसी का पौधा रखें और नियमित पूजा करें.
3. माघ पूर्णिमा की रात चंद्रमा को जल में दूध व अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें. इस जल को किसी पात्र में गिराएं और फिर उसे बरगद की जड़ में डाल दें.
Getty Images
मन से जुड़े विकार, चिंता और निर्णय लेने से जुड़ी परेशानियों को अंत होगा. घर में खुशियां आएंगी. और सफलता के मोर्चे पर नई ऊंचाइयों को छुएंगे.
Getty Images
4. माघ पूर्णिमा की शाम घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं और दहलीज के बीच में लाल चंदन का टीका करें. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
Getty Images
5. माघ पूर्णिमा की रात लाल कपड़े में हल्दी की गांठ और सुपारी रखकर उसे मंदिर में रख दें. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी.
Getty Images