8 Sep 2024
AajTak.In
आपने अक्सर लोगों को ज्योतिषविदों की सलाह पर तरह-तरह की अंगूठी पहने देखा होगा. कोई सांप वाली तो कोई कछुए या घोड़े की नाल वाली अगूठी पहने दिख जाएगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन अंगूठियों को पहनने के क्या फायदे होते हैं. और ज्योतिषविद किन लोगों को और क्यों ये अंगूठी पहनने की सलाह देते हैं.
ज्योतिषविदों के अनुसार, सांप वाली अंगूठी पहनने से कालसर्प और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, यह ग्रहण दोष से मुक्ति दिलाकर सौभाग्य बढ़ाती है.
लेकिन ध्यान रहे कि सांप वाली अंगूठी सिर्फ चांदी, ताम्बे या अष्टधातु की ही पहननी चाहिए. धातु और समस्या के आधार पर इसे अलग-अलग अंगुलियों में पहना जाता है.
कछुए की अंगूठी धारण करने से भाग्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है. इंसान के सारे काम अपने आप बनने लगते हैं. करियर-कारोबार में उन्नति होने लगती है.
कछुए की अंगूठी चुम्बक की तरह धन को खींचती है. इसे पहनने वाले के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही रही है तो घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनना बहुत शुभ होता है.
अष्टधातु से बनी अंगूठी नवग्रहों को संतुलित करती है. अष्टधातु से बनी अंगूठी पहनने से कार्यक्षेत्र में सफलता, स्वास्थ्य में सुधार और मन में अच्छे विचार आते हैं.
सूर्य के आकार वाली अंगूठी पहनने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. नौकरी, व्यवसाय में उन्नति होती है. इस अंगूठी को धारण करने से कुंडली में सूर्य बलवान होता है.