कल या परसों कब है महा अष्टमी? जानें इस बार क्यों एक ही पड़ रही नवमी अष्टमी

10 Oct 2024

AajTak.In

इस साल नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. कोई अलग-अलग तो कोई एक ही दिन अष्टमी-नवमी बता रहा है.

Getty Images

आइए जानते हैं कि अष्टमी-नवमी की सही तारीख क्या है. और लोग क्यों अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाने की बात कर रहे हैं.

Getty Images

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 बजे से 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे तक रहेगी.

इसके बाद 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे से 12 अक्टूबर को सुबह 10.58 बजे तक नवमी तिथि लग जाएगी.

ऐसे में महाष्टमी और महानवमी दोनों 11 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. इसके पीछे एक खास वजह भी बताई गई है.

Photo: Meta/AI

10 अक्टूबर को नवरात्रि का 8वां दिन है. लेकिन सप्तमी युक्त अष्टमी होने की वजह से इस दिन महागौरी और कन्या पूजन निषेध माना जा रहा है.

इसलिए इस बार नवरात्रि के नौवें दिन यानी 11 अक्टूबर को महाष्टमी और महानवमी एकसाथ मनाई जा रही है.

11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी तिथि का कन्या पूजन सुबह 05.25 बजे से लेकर सुबह 06.20 बजे तक होगा.

कन्या पूजन का मुहूर्त

Getty Images

आप चाहें तो अभिजीत मुहूर्त में भी कन्या पूजन कर सकते हैं. इस दिन सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है.