ये 10 पाप करने वालों को माफ नहीं करते महादेव, आज ही कर लें तौबा

कल देशभर में फाल्गुन की महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. वैसे तो शिवजी बड़े दयालु हैं, लेकिन पापियों का संहार करने में भी महादेव की कोई सानी नहीं है.

Credit: Getty Images

एक बार भगवान शिव ने सूत ऋषि को ऐसे 10 पापों के बारे में बताया था जिनका प्रायश्चित या माफी मिलना असंभव है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

1. जब कोई इंसान किसी पराई स्त्री या पुरुष पर बुरी नजर डालता है या संबंध स्थापित करता है तो ऐसे पाप के लिए कभी माफी नहीं मिलती है.

Credit: Getty Images

2. किसी इंसान की धन-संपत्ति या जमीन-जायदाद को हड़पने के इरादे मन में रखने वाले भी महापाप की इस श्रेणी में आते हैं.

Credit: Getty Images

3. जब कोई इंसान अच्छाई के रास्ते को त्यागकर पाप के रास्ते पर चला जाता है तो भगवान शिव उसे कभी नहीं बख्शते.

4. गर्भवती या मासिक धर्म के समय किसी महिला पर अभद्र टिप्पणी करने या उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों को भी शिवजी सजा देते हैं.

Credit: Getty Images

5. झूठ बोलकर किसी सज्जन आदमी की छवि को खराब करने वाला भी दुष्ट माना गया है. ऐसे लोगों को भी शिवजी दंडित करते हैं.

Credit: Getty Images

6. पीठ पीछे किसी इंसान की बुराई करना या बेवजह की अफवाह फैलाने वालों से भी भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं और दंड देते हैं.

7. हिंदू धर्म में गैर सात्विक चीजें खाना वर्जित माना गया है. इन चीजों का सेवन करने वालों से भी महादेव रुष्ट रहते हैं.

8. अपने परिजन, पूर्वज, शिक्षक या गुरुओं का अपमान करने वाले लोग भी भगवान शिव की दृष्टि से नहीं बच सकते है. ऐसे लोग भी सजा के हकदार हैं.

Credit: Getty Images

9. भगवान शिव ने मदिरा-पान या नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को भी चेताया है. इसे भी अक्षम्य माना गया है.

10. बूढ़े, बच्चे या कमजोर लोगों पर अत्याचार करने वालों के पाप भी माफी के लायक नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को एक न एक दिन सजा जरूर मिलती है.

Credit: Getty Images