महाशिवरात्रि पर सुबह इतने बजे लग जाएगी भद्रा, इस मुहूर्त में चढ़ाएं शिवलिंग पर जल

22 Feb 2025

Aajtak.in

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का संयोग भी बनने वाला है.

इस साल महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया भी रहने वाला है. ऐसे में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के मुहूर्त को लेकर बहुत चिंतित हैं.

महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे यानी चतुर्दशी तिथि के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा और रात 10.05 बजे तक रहेगा.

कब से कब तक रहेगी भद्रा?

यानी महाशिवारत्रि पर करीब 11 घंटे की भद्रा लगने वाला है. हालांकि भद्रा का त्योहार या शिवलिंग के जलाभिषेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

दरअसल, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में है. शास्त्रों के अनुसार, पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर असर नहीं होता है.

Getty Images

शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक प्रहर में मुहूर्त रहेगा. प्रातःकाल में आप सुबह 6:47 बजे से सुबह 9:42 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं.

जलाभिषेक का महूर्त

Getty Images

फिर मध्यान्ह काल में सुबह 11:06 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है.

Getty Images

संध्याकाल में दोपहर 3:25 बजे से शाम 6:08 बजे तक और रात्रिकाल में रात 8:54 बजे से रात 12:01 बजे तक जल देने का मुहूर्त है.

Getty Images