25 Feb 2025
Aajtak.in
महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को रखा जाएगा. इस दिन महादेव की पूजा-अर्चना और शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है.
Getty Images
महाशिवरात्रि में चार प्रहर की पूजा होती है, जिसमें शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है. हालांकि इसमें जल चढ़ाने के कुछ खास नियम भी होते हैं.
Getty Images
आइए आज आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के सही तरीकों और नियमों के बारे में बताते हैं.
1. ज्योतिषविदों के अनुसार, शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे, चांदी या पीतल के पात्र या लोटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
Getty Images
जलाभिषेक कभी भी स्टील या प्लास्टिक के बर्तन से न करें. इससे महादेव रुष्ट हो सकते हैं और आपको पूजा का फल नहीं मिल पाएगा.
Getty Images
2. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय आपका चेहरा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. पूर्व दिशा की ओर मुंह करके जल अर्पित न करें.
Getty Images
3. जलाभिषेक के समय शिवलिंग पर जल की तेज धार न मारें. जल को बहुत धैर्य और शांति के साथ शिवलिंग पर धीरे-धीरे गिराएं.
Getty Images
4. शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है.
Getty Images