महाशिवरात्रि पर मिलेगा गुडलक, बस शिवलिंग पर चढ़ा दें 10 रुपए की ये एक चीज

25 Feb 2025

Aajtak.in

भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत-पूजा से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

इस दिन शिवलिंग पर महादेव की प्रिय चीजें चढ़ाने से हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आइए आपको 10 रु. में आने वाली ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं.

Getty Images

कर्पूर- भगवान शिव का प्रिय मंत्र है- 'कर्पूरगौरं करूणावतारं'. यानी जो कर्पूर के समान उज्जवल हैं. कर्पूर की सुगंध वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाती है.

कर्पूर की सुगंध शिवजी को अत्यंत प्रिय है. इसलिए कर्पूर शिव पूजन में अनिवार्य है और यह बड़ी आसानी से आपको सिर्फ 10 रुपए में मिल जाएगा.

दही- महाशिवरात्रि भगवान शिव के सभी पावन दिनों में सर्वोपरि है. इस दिन कई भक्त शिवलिंग पर दही भी चढ़ाते हैं. यह भी आपको 10 रु. में मिल जाएगी.

Getty Images

बिल्वपत्र- भगवान शिव को बिल्वपत्र भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन लोग शिवलिंग पर बिल्वपत्र भी चढ़ाते हैं.

Getty Images

महाशिवरात्रि पर आपको किसी भी मंदिर के बाहर या बाजार में बिल्वपत्र आसानी से मिल जाएगा. शिव पूजन में इसका प्रयोग उत्तम माना गया है.

धतूरा- इस दिन शिवजी को धतूरा भी चढ़ाते हैं. कहते हैं कि देवताओं ने शिवजी के सिर से विष की गर्मी को उतारने के लिए उनके सिर पर धतूरा रखा था.