13 Feb 2025
Aajtak.in
हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि में चंद्रमा की उपस्थिति रहेगी. यह विशिष्ट योग करीब 60 साल बाद बना है.
Getty Images
इस संयोग को बहुत ही कल्याणकारी माना जा रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस शुभ अवधि में कुछ उपाय करने से किस्मत चमक सकती है.
Getty Images
1. यदि आप नौकरी-रोजगार की समस्या से तंग आ चुके हैं तो शिवरात्रि के दिन व्रत रखें और रात्रिकाल के समय जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
इसके बाद शिवलिंग पर एक अनार का फूल भी चढ़ाएं. सच्ची श्रद्धा के साथ महादेव का नाम पुकारें और उनसे आर्थिक तंगी को दूर करने की प्रार्थना करें.
Getty Images
2. यदि आप घर में धन की आवक को लेकर चिंतित हैं तो ताम्बे के पात्र से शिवलिंग का जलाभिषेक करें. फिर 'ॐ नमः शिवाय' या 'ॐ पार्वतीपतये नमः' मंत्र का जाप करें.
Getty Images
यह छोटा सा उपाय धन की आवक या आय में आने वाली बाधाओं का नाश कर देगा. धन का संचय सरलता से होगा और पैसों की बचत होगी.
3. यदि आप कर्ज, खर्च या कहीं फंसे हुए पैसों को लेकर परेशान हैं तो शिवरात्रि के दिन बैल (नंदी) को हरा चारा खिलाएं.
फिर रात के समय पारद शिवलिंग का घी, शहद और दही से रुद्राभिषेक करें. आपको धन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
Getty Images