आने वाला है महाशिवरात्रि का त्योहार, भूलकर न करें गलतियां

23 FEB 2025

aajtak.in

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा.

महाशिवरात्रि की रात्रि को भक्त जागरण करके माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करते हैं क्योंकि कहते हैं कि इस दिन शिव और माता विवाह का विवाह हुआ था.

ज्योतिर्विदों की मानें तो, महाशिवरात्रि के  दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कांसे के बर्तन से दूध या जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है.

महाशिवरात्रि के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा नहीं करनी चाहिए. 

इसके अलावा, इस दिन मांस-मदिरा, तामसिक भोजन, प्याज और लहसून से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तुलसी, केतकी, कमल और कनेर के फूल नहीं चढ़ानी चाहिए. और इनके अलावा, शिवलिंग पर सिंदूर या श्रृंगार भी न चढ़ाएं.

इस दिन शिवलिंग पर काले तिल या टूटे हुए चावल भी नहीं चढ़ाने चाहिए.

महाशिवरात्रि के दिन घर का माहौल शांत रखना चाहिए और न किसी से लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए.