महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा यह महासंयोग, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत

6 FEB 2025

aajtak.in

महाशिवरात्रि हिंदू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. यह त्योहार चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.

मानते हैं कि इसी दिन भगवान शिव का प्राकट्य हुआ था और इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है.

इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना की सबसे बड़ी रात्रि के रूप में जानी जाती है.

इस दिन भक्त भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. गरुण पुराण, पद्म पुराण, स्कंद पुराण, शिव पुराण और अग्नि पुराण सभी पुराणों में महाशिवरात्रि पर्व की महिमा का विशेष महत्व है.

ज्योतिषियों की मानें तो, साल 2025 की महाशिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन श्रवण नक्षत्र और परिध योग का निर्माण होने जा रहा है.

तो चलिए जानते हैं कि महाशिवरात्रि किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है. 

महाशिवरात्रि मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और महादेव की कृपा से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. व्यापार में प्रगति होगी और दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.

मेष

महाशिवरात्रि मिथुन राशि के जातकों के लिए नौकरी में लाभकारी साबित होगी. वे प्रभावी रणनीतियों पर कार्य करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बन सकते हैं. साथ ही, सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा.

मिथुन

महाशिवरात्रि से सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ समय की शुरुआत होगी. शिवजी की कृपा से किस्मत चमकेगी, लेकिन धन खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. नौकरी में बेहतर अवसर मिलने की संभावना है.

सिंह