Aajtak.in
कोयंबटूर में महाशिवरात्रि का महामंच सजकर तैयार हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी यहां धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है.
देशभर की कई बड़ी हस्तियां महादेव का आशीर्वाद लेने कोयंबटूर पहुंची हैं. इस साल यहां कैलाश थीम पर महाशिवरात्रि मनाई जा रही है.
फिलहाल आदियोगी के प्रांगण में हर कोई ध्यान और योग की मुद्रा में बैठा महाशिवरात्रि की शाम का इंतजार कर रहा है.
महाशिवरात्रि के इस ग्रैंड सेलिब्रेशिन को लेकर खुद सद्गुरु की बेटी राधे जग्गी ने हमसे बात की.
राधे जग्गी ने बताया कि यहां हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. और यहां ग्रैंड सेलिब्रेशन पहले से ज्यादा बड़ा होता जा रहा है.
महाशिवरात्रि पर कई बड़े आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करने वाले हैं. योग, साधना और संस्कृति के इस समागम में देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं.
महाशिवरात्रि के इस ग्रैंड उत्सव में शामिल होने यहां बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी भी पहुंच चुके हैं.
मशहूर रैपर पैराडॉक्स, म्यूजिक कम्पोजर अजय गोगावले, पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और बॉडी बिल्डिंग दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन संग्राम चौगुले भी यहां आए हैं.