By Aajtak.in
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण करती हैं, जिनका प्रभाव सीधे मानव जीवन पर पड़ता है.
ग्रहों की स्थिति ऐसे ही एक शुभ महाकेदार योग का निर्माण कर रही है. ज्योतिष गणना के अनुसार, महाकेदार योग पूरे 20 साल बाद बन रहा है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि जब 7 ग्रह 4 राशियों में स्थित हो जाएं तो महाकेदार योग बनता है. ये शुभ योग 3 राशियों को लाभ देने वाला है.
मेष- मेष राशि के जातकों को अचानक और अप्रत्याशित रूप से धन लाभ हो सकता है. रुपये-पैसे से जुड़ी समस्या खत्म होगी.
शुक्र और मंगल का केंद्र त्रिकोण योग भी बन रहा है. इस योग के प्रभाव से आप वाहन या संपत्ति खरीदने में सफल हो सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि वालों को संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ हो सकता है. मान-सम्मान बढ़ सकता है. शुभ समाचार मिल सकता है.
मकर- इस अवधि में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. महंगी वस्तुओं पर खर्चा हो सकता है, लेकिन आय के साधनों से धन आता रहेगा.
मकर राशि के जातकों के लिए पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के योग हैं. आपका कोई अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है.