13 JAN 2025
aajtak.in
आज से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. महाकुंभ 144 साल में एक बार लगता है.
माना जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
आचार्य कौशिक जी महाराज के मुताबिक, महाकुंभ में कुछ चीजें ले जाना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि उन चीजों के बारे में.
अगर आप त्रिवेणी घाट पर जा रहे हैं तो साड़ी लेकर जरूर लेकर जाएं, चुनरी मनोरथ के लिए.
इसके अलावा, एक तांबे का कलश जरूर लेकर जाना और उसमें सुपारी रखना, हल्दी रखना, पीले चावल रखना और उसमें एक सिक्का रखना.
उसके बाद उसपर पंचपल्लव यानी (पांच तरह के पेड़ों के पत्ते) लगाना. फिर उसके ऊपर गंगा जल जरूर भरें.
फिर, उस तांबे के कलश पर नारियल रखें और उसको त्रिवेणी में प्रवाहित कर दें. इससे कुंभ यात्रा पूरी और सफल होगी.