11 JAN 2025
aajtak.in
महाकुंभ यानी विश्व का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज में लगने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं.
महाकुंभ का मेला 13 जनवरी 2025, सोमवार से शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन होगा. महाकुंभ के इस मेले में दूर दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने आते हैं.
कुंभ मेले में अमृत स्नान का भी विशेष महत्व होता है, जिसमें पहले साधु-संत और फिर आम जन डुबकी लगाते हैं.
इस बार महाकुंभ खास है क्योंकि 144 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जिसका संबंध समुद्र मंथन से माना जाता है, जिसके दौरान देवताओं और राक्षसों ने अमृत के लिए संघर्ष किया था.
साथ ही, 144 साल बाद यह मेला इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि और बृहस्पति की ग्रहों की शुभ स्थिति बन रही है जो कि उस समय समुद्र मंथन के दौरान बनी थी.
इसके अलावा, महाकुंभ पर पूर्णिमा, रवि योग और भद्रावास योग का निर्माण भी होने जा रहा है. जिसका शुभ प्रभाव लोगों के ऊपर भी पड़ेगा.
महाकुंभ पर 144 साल बाद बनने जा रहे इस शुभ संयोग से मेष, वृषभ, सिंह और मकर राशि वालों को लाभ होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, इन सभी राशियों का अच्छा समय शुरू होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और किसी नए कार्य की भी शुरुआत कर पाएंगे.